Pan Card Kaise Banaye | 5 मिनट में सीखे पैन कार्ड बनाना।

भारत में परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) यानि Pan card एक महत्वपूर्ण Document होता है। आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने के लिए आपको Pan card की आवश्यकता होगी और यहां तक कि एक बैंक में account खोलने के लिए भी यह जरुरी होता है।

अगर आपके पास Pan card नहीं है और Pan Card Kaise Banta Hai या मोबाइल से Pan card कैसे बनाएं के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट में हम आपको Pan Card Kaise Banaye, पैन कार्ड बनाने के लिए जरुरी Docoment आदि सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ देंगे।

Pan card भारत में पहचान का एक वैध प्रमाण होता है और इसे भारत के नागरिकों (नाबालिकों सहित), अनिवासी भारतीयों (NRI) और यहां तक कि विदेशी नागरिकों को भी जारी किया जा सकता है। लेकिन इन लोगों के लिए आवेदन की प्रोसेस अलग-अलग होती है।

किन्तु यदि आप एक भारतीय नागरिक है और आपको भी Pan card बनाना है पर सोच रहे है कि आप Pan Card Ke Liye Online Apply कैसे करें

Pan Card Kya Hai

Pan card एक विशिष्ट पहचान पत्र है, और यह सभी तरह के वित्तीय लेन-देन में बहुत महत्वपूर्ण होता है। Pan card में 10 अंकों की अल्फान्यूमेरिक संख्या होती है, जो कि Income Tax Department (आयकर विभाग) के द्वारा फिक्स की जाती है।

यह प्रोसेस Central Board For Direct Taxes (CBDT) के अंतर्गत आती है, 1 जनवरी 2005 से आपके किसी भी चालान के साथ Pan card को बताना जरूरी हो गया है। पैन कार्ड भी आपके Debit और credit कार्ड के आकार का ही होता है, और इसमें आपकी जरूरी डिटेल्स जैसे- आपका नाम, dob, पिता का नाम, आपके signature, आपका photo भी इसमें होता है।

Pan card एक ऐसा id कार्ड है, जो किसी भी आर्थिक लेन-देन में बहुत जरुरी होता है। सभी देशों में रह रहे लोगों के लिए उनके पहचान पत्र का होना जरुरी है, क्योंकि उनके पहचान पत्र के द्वारा ही यह पता लगाया जाता है कि वह कौन से देश के लोग है। सरकार ने देश में बहुत से ऐसे पहचान पत्र लागू कर रखे है जिससे देश में रह रहे लोगो की पहचान होती है जैसे- Aadhar card, Driving लाइसेंस, voter id कार्ड आदि।

Pan Card Kaise Banwaye

अगर आपको Pan card बनाना है मोबाइल से तो Pan card बनवाने के दो रास्ते है online और offline ऑनलाइन Pan card बनवाने के लिए आपको UTI या NSDL की ऑफिसियल website पर जाना होगा और वहां पर Register करके Online PAN Application करके options खोजना है। फिर एक Form ओपन होगा जिसमें आपको सभी जरुरी जानकारी भरकर, Docoment uoload करके फॉर्म submit कर देना है और Acknowledgement Number या PAN Request Number स्क्रीनशॉट करके रख लेना है ताकि आप अपने पैन स्टेटस को ट्रैक कर पाए।

Offline Pan card बनवाने के लिए आपको अपने नजदीकी online नागरिकता सेवा पोर्टल पर जाना है और Form 49a भरकर जरुरी सभी docoments को अटेच करके फॉर्म जमा कर देना है आपका Pan card कुछ ही दिनों में बन जायेगा।

आयकर विभाग (Income Tax Department) ने सभी शहरों में offline एवं online Pan card बनवाने की सुविधा availble करवा रखी है। Form 9a आपको आपके ही शहर में किसी भी online शॉप पर मिल सकता है, और अगर आप Form Download करना चाहते है तो आप income tax की website से भी डाउनलोड कर सकते है।

दी गयी जानकारी से अब आप जान गए होंगे कि Pan Card कैसे बनाया जाता है, अगर आप online pan card बनवाना चाहते है तो आगे आपको step by स्टेप पैन कार्ड कैसे बनाये की पूरी प्रोसेस के माध्यम से दी गयी है। हालांकि इससे पहले Pan card के लिए अनिवार्य Docoment जरूर देख लें जो कि आपको आगे बताये गए है।

Pan Card के लिए डोकोमेंट्स

आपको Pan card बनवाने के लिए फॉर्म में कुछ important दस्तावेज भी लगाना जरुरी होता है, हम आपको बता देते है की Pan card के लिए कौन से दस्तावेज लगाना जरुरी है। आप इन दस्तावेज में से किसी भी दस्तावेज को form पर लगा सकते है।

Identity Proof – आप पहचान प्रमाण के तौर पर अपना Rashan card, voter id कार्ड, paasport, driving licence आदि लगा सकते है।

Address Proof  – आप एड्रेस प्रूफ के लिए अपना passport, driving licence, aadhar card, voter id कार्ड लगा सकते है।

Date Of Birth Proof – इसमें आप आपका birth सर्टिफिकेट, आपकी 10वीं -12वीं की marksheet भी लगा सकते है।

Pan Card के लिए Online Apply Kaise Kare

Pan card के लिए online आवेदन करने के लिए सबसे पहले हमे NSDL (National Securities Depository) की website पर जाना होगा, इस साइट से आप Pan card के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिए आगे Pan card apply कैसे करें की बताई गयी इन steps को फॉलो करे।

स्टेप 1: NSDL की official वेबसाइट पर जाए।

पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको NSDL की इस लिंक www.onlineservices.nsdl.com पर जाना होगा। अब इस link पर जाने के बाद “Apply Online” को slect करे।

स्टेप 2: फिर डिटेल्स को slect करे।

Application Type – इसमें New PAN – “Indian Citizen (Form 49A)” का सलेक्ट करे अगर आप विदेश में रहते है तो Foreign Citizen (Form 49AA) का सलेक्ट करे।

Category – आपको जिस Pan card की आवश्यकता है उस catgory को चुने अधिकतर लोग यहां “Individual” ही होगा।

Application Information – इसके बाद अब अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे- नाम, dob, mobile number आदि भरे, captch कोड दर्ज करें और submit पर click करें।

स्टेप 3: किसी एक options को चुने।

अब आपके पास तीन options है –

Submit Digitally Through e-KYC & e-sign (पेपरलेस)
Submit Scan Images Through e-sign (NSDL e-GOV)
Forward Application Documents Physically

यहां हम तीसरा वाला options (Forward Application Documents Physically) चुन रहे है।

स्टेप 4: मांगी गयी सभी details भरे।

अब आपके सामने form आ जाएगा, जिसे आप मेरे द्वारा बताई गई details के अनुसार भरे। इस फॉर्म में आपका Name, पिता का नाम, एड्रेस, age, gender आदि की जानकारी को भरे।

स्टेप 5: अब pin कोड दर्ज करें।

अब आपको जो coloum दिखाई देगा उसमे आप अपने शहर का पिन कोड भर दे, पिन कोड को का मतलब होता है आपके शहर का कोड जहाँ आप रहते है।

स्टेप 6: पेमेंट करें।

आपके द्वारा सारी information भरने के बाद आप पेमेंट पेज पर रिडाइरेक्ट हो जायेंगे, अब आपको भुगतान (पेमेंट) करना है, आपको लगभग 120 रुपये का भुगतान करना होगा, भुगतान करने के बाद form को सबमिट कर दे।

स्टेप 7: फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।

अब आप इस form का print निकाल ले, अब इस पर आपके 2 paasport साइज photo लगाकर अपने signature कर दे।

स्टेप 8: फॉर्म को भेजे।

अब इस फॉर्म में आपका addres और docoments लगाकर आयकर विभाग को भेजना होगा। इस फॉर्म पर Application For Pan लिखे और ITD को भेज दे, form को online भरने के बाद 10/15 दिन के अंदर अंदर भेजना होता है।

इन steps को फॉलो करके अब आप जान गए होंगे कि Pan Card कैसे Apply करे या Pan Card Kaise Banaye in Hindi उम्मीद है की बताई गयी steps को follow करके आपने सफलतापूर्वक अपने pan card के लिए apply कर दिया होगा।

Leave a Comment