स्नैपचैट सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग व social नेटवर्किंग Aap में से एक है (यह एक छोटे से social नेटवर्क के रूप में भी काम करता है) पिछले कुछ वर्षों से यह android, iOS और windows फोन (बीटा) के लिए भी उपलब्ध है। यह आपको मैसेज और फोटोज भेजने की अनुमति देता है तथा जो आपके send के बाद गायब हो जाते है। यदि आप भी स्नैपचैट Par Id Kaise Banaye के बारे में जानना चाहते है तो इस article में जानिए स्नैपचैट Kya Hai व यह किस तरह काम करता है।

Snapchat क्या है
Snapchat एक social नेटवर्किंग site है। जिसमें आप अपने photos, video शेयर कर सकते है। यह एक मैसेजिंग aap भी है। यह अन्य social नेटवर्किंग साइट से कुछ अलग है। इसमें आप जो भी photos और videos शेयर करते है तो वह एक समय तक ही सेव रहती है। और थोड़े समय बाद वह Delete हो जाती है।
इस Aap को 2011 में लॉन्च किया गया था। इसमें आप photos लेने के साथ उसे एडिट भी कर सकते है। तथा video को फनी बनाने के लिए उसमें कई ऑप्शन्स भी दिए जाते है। यह ऐप एंड्राइड और iOS दोनों Device के लिए प्रयोग में लाया जाता है। इस पर आप 10 सेकंड तक की शार्ट Video को अपने Dosto के साथ Share कर सकते है।
Snapchat क्या है यह तो आप जान गए होंगे चलिए अब आपको स्नैपचैट Pe Id Kaise Banaye इस बारे में step by step बताते है।
Snapchat Par ID कैसे बनायें
Snapchat केवल एक smart फोन से इस्तेमाल किया जा सकता है, यदि आप इसका use करना चाहते है तो इसके लिए आपको Snapchat App Download करना होगा। इसे डाउनलोड करने व स्नैपचैट Id Kaise Banate Hain के बारे में जानने के लिए बस इन चरणों का पालन करें।
सबसे पहले आपको अपने mobile में स्नैपचैट App को Download करना होगा। आप इस लिंक पर click करके Direct Snapchat App डाउनलोड कर सकते है।
डाउनलोड पूरा होने पर ऐप को Install करके ओपन न कर लीजिये।
इसके बाद ‘Sign Up’ पर click करें।
अब आपको अपना First और Last Name लिखना होगा उसके बाद ‘Sign Up And Accept’ पर click करें।
Next Page पर आपको अपनी ‘Date Of Birth’ यानि जन्म दिनांक डालना है।
यहाँ आपको अपना ‘Username’ लिखना है जो भी आप डालना चाहते है।
कृपया ध्यान दें: अपना user name बनाने के बाद आप उसे change नहीं सकते। इसके अतिरिक्त, आपको या आपके व्यवसाय के अन्य सदस्यों को केवल आपका नाम और Invite किया गया ईमेल Address ही दिखाई होगा न कि username
इस पेज पर अपना एक सुरक्षित ‘स्नैपचैट पासवर्ड’ बनाएं जिसे याद रखना easy हो।
अब अपना ‘Mobile Number’ डाले और इसे ‘Verify’ करें।
यह वैकल्पिक है, लेकिन यदि आप किसी भी कारण से अपने खाते से lock हो जाते है, तो snapchat द्वारा आपको आपके मोबाइल नंबर पर SMS दे द्वारा एक पासवर्ड reset link भेजी जाती है। आप अपने email के साथ साइन अप करने के लिए ‘sign up with email instead’ पर भी tap कर सकते हैं।
Snapchat account बन गया है। अब आप Snapchat का इस्तेमाल कर सकते हैं। username और password डालकर आप कभी भी स्नैपचैट account में लॉग इन करें। तो आप समझ गए होंगे कि स्नैपचैट Ki Id Kaise Banate Hain इस तरह से आप किसी भी स्मार्टफोन में इसे download करके videos या photos देखने का मजा ले सकते है।
Snapchat कैसे खोलते है
अपने स्मार्टफोन में aap या website के जरिये Snapchat Login या Snapchat कैसे चालू करें इस बारे में जानने के लिए आपको निचे बताई गयी Snapchat Kaise चालू करे की इन steps को फॉलो करना होगा:
सबसे पहले वेबसाइट snapchat.com या aap पर जाएं।
अब अपने User Name और Password से लॉगिन करें।
Snapchat कैसे Use Kare
स्नैपचैट Account बनाने के बाद अब आपके मन में Snapchat कैसे चलाते है यह प्रश्न आ रहा होगा तो चलिए अब जानते है कि Snapchat कैसे use करते है:
Chatting: चैटिंग करने के लिए Snapchat के Homepage पर कैमरा icon के बाईं ओर Chat का icon दिखाई देगा उस पर click करे। फिर आपके Friends के नाम की लिस्ट आ जाएगी। आप जिसे भी message या chat करना चाहते उसके नाम पर click करके कर सकते है।
Upload Video: video अपलोड करने के लिए आपको अपने स्नैपचैट Home पर जाकर Camera आइकॉन को थोड़ी देर तक प्रेस करना है। आप इसमें 10 सेकंड की Video अपलोड कर सकते है।
मोबाइल की gallery से photo और video अपलोड करने के लिए कैमरा icon के नीचे ‘Image’ आइकॉन पर click करे। और वहां से Photo/Video सिलेक्ट करे।
Create Story: Snapchat स्टोरी अपलोड करने के लिए Snapchat होम पर camera आइकॉन के राइट साइड में स्टोरी के आइकॉन पर click करें। अब अगला टैब में My Story का option दिखाई देगा जिस पर click करके आप अपनी स्टोरी Upload कर सकते हैं।
Bitmoji: यह भी Snapchat का एक ऐप है। जिसे use करके आप अपनी profile पर अपनी पसंद के Emoji लगा सकते है।
Bitmoji का use करने के लिए आपको अपनी profile में अपने नाम के नीचे emoji का icon दिखाई देगा। जिस पर click करके आप इस aap को Download कर सकते है, और अपनी Profile में emoji लगा सकते है।
यह था आपके सवाल स्नैपचैट कैसे चलाये का जवाब, जिसका use करना बहुत ही आसान है। ऐसे और भी बहुत सारे Features है जो स्नैपचैट में मिलेंगे जिनका use करके आप अपने photo और video बनाकर अपने दोस्तों के साथ share कर सकते है।